
सोनीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा में मंगलवार को एक झोपड़ी
से फेरीवाले भोलू उर्फ कप्तान का शव बरामद हुआ। मृतक करीब 17 वर्ष पहले जींद से आकर
खरखौदा में बसा था और यहीं पर रहकर प्लास्टिक के सामान की फेरी लगाकर अपनी आजीविका
चला रहा था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह
अक्सर तीन-चार दिन में एक बार ही अपने घर आता था। मंगलवार को जब उसकी झोपड़ी से दुर्गंध
आने लगी, तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस
मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया। जांच के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर
बुलाई गई। थाना प्रभारी प्रेम सिंह और एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण
कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव
को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। मृतक के दो बेटे हैं और पुलिस उनके
तथा अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना