गंगा स्नान के दौरान डूबे बालक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
- Admin Admin
- May 14, 2025

मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव गांव स्थित हनुमान मंदिर घाट पर बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। गंगा नदी में स्नान के लिए गए आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के सिनहर परवा गाँव निवासी संजय मांझी के बेटे गोलू के रूप में हुई है। वह अपनी मां के साथ ननिहाल शंकर मांझी के घर आया हुआ था।
गोलू अपने हमउम्र साथियों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। साथी बच्चों ने शोर मचाया। जब तक परिजन घाट तक पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। थोड़ी देर बाद ही उसका शव नदी से बाहर निकाल लिया गया। मासूम बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सुखरानी देवी बेहोश हो गईं और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गोलू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके मामा के बेटे की शादी 17 मई को होनी थी लेकिन यह हादसा शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल गया। परिजन सदमे में हैं और उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बालक का अंतिम संस्कार कर दिया। जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा