बावलियाना नहर पर महाराजा हरि सिंह जी के समय का बना पुल टूटा

बावलियाना नहर पर महाराजा हरि सिंह जी के समय का बना पुल टूटा


जम्मू, 23 मार्च । गंग्याल व जीवन नगर के साथ लगती पंचायत बावलियाना से गुजरने वाली बड़ी नहर पर बना महाराजा हरि सिंह के समय का बना पुल बीते रोज क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद पुल पर हर दिन आवाजाही करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । पुल को नए सिरे से बनाने की मांग को लेकर रविवार को जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरी, पूर्व पंच कारण सम्राट व पूर्व पंच प्रकाश सिंह समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे ओर विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया।

सतीश शर्मा ने कहा कि इस पुल से दिन में हजारों लोग गुजरते है लेकिन अब ये टूट जाने से लोगो को बहूत मुश्किलें होगी।

उन्होंने कहा कि अभी नहर बंद है और विभाग को चाहिए कि बिना देरी किए काम शुरू कर दे क्योकि बैशाखी पर्व पर नहर में पानी छोड़ा जाता है। अगर उससे पहले पुल के पिल्लर खड़े हों जायंगे तो आगे किसानों को भी पानी तय समय पर पहुंच पायेगा। पूर्व सरपंच शमेशर सिंह शेरी ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि इस पुल का काम जल्दी शुरू किया जाए क्योंकि इस पुल से हर दिन हजारों लोग आना जाना करते हैं। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुल का काम जल्द नए सिरे से नहीं शुरू किया गया तो वह लोग आंदोलन करेंगे।

स्थानीय लोगो ने कहा कि अगर विभाग ने इस पुल को फिर से लीपा पोथी करने की कोशिश की तो हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे

---------------

   

सम्बंधित खबर