मीरजापुर में तालाब का टूटा तटबंध, कई गांवों का संपर्क बाधित

मीरजापुर, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में विकासखंड हलिया के मगरविला तालाब का तटबंध टूटने से स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। तालाब का पानी कच्ची सड़क पर तेज़ी से बह रहा है, जिससे सिकटा, मगरविला, बंजारी, पवारी, इंद्रवार, अमदह सहित करीब आधा दर्जन गांवों का हलिया बाज़ार से साइकिल व पैदल संपर्क लगभग कट गया है। ग्रामीण शॉर्टकट मार्ग से आवागमन करते थे, वह पूरी तरह जलमग्न हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध टूटने से सड़क पर बह रहे पानी से मिट्टी कटान भी हो रहा है, जिससे रास्ता और भी खराब होता जा रहा है। अब लोगों को महूगढ़ होकर लगभग पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मज़दूरों और बाज़ार आने-जाने वाले ग्रामीणों को अतिरिक्त समय और खर्च झेलना पड़ रहा है।

इस समस्या काे लेकर स्थानीय निवासियों ने तटबंध की तत्काल मरम्मत और सड़क की कटान रोकने की मांग की है। इनमें अभिमन्यु त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी, मोहन कोल, इंदल मौर्य, जटाशंकर ओझा, श्यानारायण तिवारी, कमलेश तिवारी, धीरेंद्र उर्फ पिंटू तिवारी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने गुरुवार काे कहा कि ग्रामीणों की शिकायत संज्ञान में ली गई है। तटबंध की क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराकर आवागमन सुचारु कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर