बजट विकसित भारत के संकल्प सिद्धि में साबित होगा मील का पत्थर : कृपा शंकर सिंह 

बजट विकसित भारत के संकल्प सिद्धि में साबित होगा मील का पत्थर : कृपा शंकर सिंह

जौनपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।

श्री सिंह रविवार को जौनपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और आम नागरिकों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सरकार ने हर वर्ग खास तौर पर गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकारी खजाना कैसे भरेगा लेकिन इस बजट उसके बिल्कुल विपरीत है। यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी, को यह बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने आयकर की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दिया है इसे मध्यम वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सभी लोगों को बहुत लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि कल पेश किये गए बजट में सरकार ने बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वर्ष 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा है, यह देश के विकास के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि यह बजट न सिर्फ वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है, बल्कि देश के भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। श्री सिंह ने अच्छा बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर