झज्जर:शिकायतकर्ता कर्मचारी ही निकला लाखों की लूट का मास्टरमाइंड
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

झज्जर, 15 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ में एक व्यापारी के कर्मचारी के साथ हथियारों के दम पर 22 लख रुपये लूट लेने के मामले का खुलासा हो गया है। लूट के इस मामले का मास्टरमाइंड खुद यह कर्मचारी ही निकला। पुलिस में इस युवक को लूट की गठित वारदात को अंजाम देने वाले उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। कथित रूप से लूट गए 22 लख रुपये और कथित वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने शनिवार को सदर थाना बहादुरगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में लूट की इस कथित वारदात के मामले की जानकारी दी। दरअसल, गत 13 मार्च को झज्जर पुलिस को शिकायत मिली थी कि बहादुरगढ़ में श्यामजी कामप्लेक्स से नाले की तरफ जा रहे रास्ते में एक लड़के से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने मारपीट कर 22 लाख रुपये छीन लिए और मौके से दिल्ली की तरफ फरार हो गए। जिस सूचना पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन और डीपी मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर ही कई टीमों का गठन करके इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
एसीपी प्रदीप नैन और थाना शहर बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरेश कुमार की टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए जांच की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता गौरव पुत्र अरविंद निवासी मुंडका (दिल्ली) जो प्रवीण गोयल के पास नौकरी करता था और बैंक से पैसों का लेनदेन भी करता था। इस वारदात का मास्टरमाइंड वही है। उसी ने पैसों के लालच में आकर अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। पहले से की गई प्लानिंग के तहत ही आरोपी शिकायतकर्ता गौरव बैंक से 22 लाख रुपये लेकर आ रहा था। इस दौरान पहले से ही तैयार प्लानिंग के तहत उसके दो अन्य साथी हार्दिक पुत्र पवन निवासी मुंडका और यश पुत्र प्रवेश निवासी मुंडका मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने गौरव का रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट का नाटक कर नकदी छीन ले गए। पकड़े गए आरोपियों से छीने गए 22 लाख रुपए और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जा चुका है। गौरव के साथियों ने लूट की इस कथित वारदात के लिए जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया उस पर कोई नंबर नहीं था। इतना ही नहीं, गौरव के साथियों ने अपने मुंह भी कपड़े से ढके हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज