
लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन का जो मंत्र स्थापित किया है, वह एक मॉडल बन चुका है। सुशासन का यह मॉडल विकसित भारत की आधारशिला भी है। ये बातें समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने मंगलवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में ‘गुड गवर्नेंस यात्रा’ पर लखनऊ पहुंचे देश भर के छात्र-छात्राओं से कही।
छात्र-छात्राओं से चर्चा के दौरान मंत्री असीम अरुण ने बताया कि कैसे गुड गवर्नेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध पर अंकुश लगाने का काम सरकार ने किया है। पुलिस बल को संसाधनों से लैस कर संगठित अपराध को ख़त्म किया है। इसका सुखद परिणाम है कि आज प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश आ रहा है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। पेंशन स्कीम हो या सामूहिक विवाह जनधन खातों के माध्यम से लाभार्थियों को मदद सीधे उनके खातों में पहुंच रही है, जिससे पात्र नागरिकों तक सरकारी सहायता पारदर्शी तरीके से पहुंच रही है। इस मौके पर लेखक शांतनु गुप्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक