जींद : नाबालिग से गैंगरेप का भगोडा घोषित आरोपित चार साल बाद गिरफ्तार

जींद, 18 अप्रैल (हि.स.)। पीओ स्टाफ ने नाबालिग से गैंगरेप का भगोड़ा घोषित आरोपित को गिरफ्तार किया है।

महिला थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए पीओ स्टाफ इंचार्ज जगदीश सिंह ने बताया कि महिला थाना मे फरवरी 2016 में एक नाबालिग ने शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया था कि उसके साथ गांव बरसाना निवासी भरत उर्फ बहादुर,भगत सिंह, मनोज उर्फ मन्नु, शमशेर उसके साथ गैंगरेप किया है।

महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैगरेप समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आरोपित भगत सिंह, मनोज उर्फ मन्नु को गिरफ्तार कर लिया गया था। शमशेर को सबूतों के अभाव में फारिग कर दिया गया था। आरोपित भरत उर्फ बहादुर उसी दिन से फरार चल रहा था। 22 दिसंबर 2021 को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। अब लगभग चार साल बाद जींद पुलिस के पीओ स्टाफ ने सूचना के आधार पर आरोपित भरत को काबू कर लिया और महिला थाने के हवाले कर दिया। महिला थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर