
मुरादाबाद, 02 मई (हि.स.)। थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाला निवासी फुरकान ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से आईडी बना रखी है। उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की, जिसमें लिखा कि मुझे घमंड है कि मैं भारत में बैठकर पाकिस्तान को सपोर्ट करता हूं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल