बजट में नया कश्मीर की चर्चा झलकती है- सज्जाद लोन
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से 2014 के विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की पार्टी के घोषणापत्र में किए गए चुनावी वादों को लागू करने के लिए वित्तपोषण की योजना बताने को कहा। बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में बोलते हुए लोन ने कहा कि बजट पिछले पांच वर्षों में भाजपा द्वारा प्रचारित नया कश्मीर की कहानी का समर्थन करता है।
लोन ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने राजनीतिक रूप से जो कुछ भी नकारा है वह बजट में परिलक्षित हुआ है।
सज्जाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को अपने घोषणापत्र में एनसी द्वारा किए गए वादों को लागू करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। इन वादों के लिए वित्तपोषण की योजना क्या है आप यह पैसा कहां से जुटाएंगे सज्जाद ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार आपको बड़े पैकेज का वादा नहीं करती तब तक आप इन वादों को पूरा नहीं कर सकते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता