कुसमुंडा खदान हड़ताल : तीन मार्च को भू विस्थापित करेंगे खदान बंद

कोरबा, 1 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने एसईसीएल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया है। तीन मार्च को कुसमुंडा खदान को बंद कर दिया जाएगा, जिसमें भू विस्थापितों की मांगों को पूरा करने के लिए एसईसीएल पर दबाव डाला जाएगा।

किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने शनिवार काे पत्रकाराें से कहा कि भू विस्थापितों को रोजगार 1978 से 2004 तक अर्जन की गई जमीन के बदले प्रत्येक खातेदार को रोजगार प्रदान किया जाए। बिलासपुर मुख्यालय में फाइल वाले भू विस्थापितों को तत्काल रोजगार दिया जाए। जिन भू विस्थापितों का फाइल बिलासपुर मुख्यालय में है, उन्हें तत्काल रोजगार प्रदान किया जाए।

किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि एसईसीएल को भू विस्थापितों की मांगों को पूरा करना होगा, नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर