उत्तराखंड की ऐतिहासिक नंदा राजजात की तैयारियां शुरू

-जिलाधिकारी ने यात्रा तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

गोपेश्वर, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 में आयाेजित की जानी है। यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चमोली की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों की स्थिति, पड़ावों पर तैयारी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने यात्रा के सफल और सुगम आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्माण कार्यों के साथ की अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बैठक के दौरान नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर यात्रा पड़ावों पर पार्किंग, आवास, पेयजल और विद्युत सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए किए जाने वाले कार्यों को चिह्नि के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यात्रा तैयारियों को लेकर 25 उप समितियों का गठन करने के साथ ही 25 सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई, वहीं यात्रा मार्ग पर किए जाने वाले निर्माण कार्यों के लिए जन प्रतिनिधियों, समितियों और ग्रामीणों की ओर से पांच सौ प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

प्रस्तावों पर कार्रवाई और दोहराव न हो इसके लिए प्रस्तावों के परीक्षण करने के जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को विधायकों और समितियों के साथ बैठक कर प्रस्तावों को लेकर चर्चा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के सड़क मार्ग वाले क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने और नए पार्किंग स्थलों की आवश्यकता को लेकर रिर्पोट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश आदि माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर