25 को खुलेंगे सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट
- Admin Admin
- May 06, 2025
देहरादून, 6 मई (हि.स.)। सिखों के प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
सेना के जवान यात्रा मार्ग पर जगह-जगह बर्फ हटा रहे हैं। गुरुद्वारा समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है। सेवा दार भी यात्रा तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई तक अभी व्यवस्थायें सुचारु कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों से तैयारियां की जा रही हैं और इस साल अन्य सालों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या अधिक रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal



