दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने हिंदू विरोधी पंपलेट वायरल किया, गिरफ्तार

वायरल किया गया  पंपलेट

-हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पंपलेट मामले का खुलासा

सूरत, 16 नवंबर (हि.स.)। सूरत के लिंबायत निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक सुलेमान चांद शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक पर आरोप है कि उसने दो समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाने के लिए पंपलेट छपवाया। हालांकि आरोपित शिक्षक सुलेमान चांद ने पंपलेट में अपने दामाद का नाम और नंबर दिया है, जिससे वह पुलिस केस में फंस जाए और उसे सरकारी नौकरी भी नहीं मिले। आरोपित ससुर अपने दामाद को पसंद नहीं करता है और उसके ऊपर पहले से दहेज की शिकायत दर्ज करवा चुका है।

सूरत पुलिस के उपाधीक्षक भगीरथ गढवी ने बताया कि लिंबायत के नूरानी नगर में रहने वाला युवक रईश शेख (24) प्रतापनगर में स्टार ट्रेक कोचिंग क्लासेज का संचालन करता है। कुछ दिन पूर्व रईश शेख के भाई मुस्ताक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का फोन आया कि उसके भाई के कोचिंग क्लासेज के पंपलेट में हिंदू धर्म के लोगों की भावना को आहत करने वाली बातें छपवाकर लोगों को भड़काने का काम किया गया है। यह जानकर रईश और उसके भाई आश्चर्य में पड़ गए। दोनों ने पंपलेट देखकर उसमें अपना फोन नंबर देखा तो यह उनका निजी नंबर था, जो उन्होंने परिवार के सदस्यों के सिवाय किसी अन्य को नहीं दिया था। मामले में शक होने पर रईश ने खुद पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि पंपलेट छपवाने वाला कोई और नहीं बल्कि शिकायत करने वाला रईश शेख का ससुर सुलेमान चांद शेख ही है। सुलेमान खुद भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। जांच में पता चला कि वह शुरू से अपने दामाद रईश को पसंद नहीं करता था। आराेप है कि रईश अक्सर उसकी बेटी को परेशान करता था, जिससे उसने दामाद के खिलाफ दहेज की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल उसका दामाद सरकारी नौकरी के लिए विद्या सहायक की तैयारी कर रहा था।

ससुर को यह पसंद नहीं था कि उसका दामाद सरकारी शिक्षक बने, ऐसा होने पर उसे आशंका थी कि उसकी बेटी वापस उसके पास चली जाएगी। फिलहाल उसकी बेटी उसके पास ही रहती है। इस वजह से ससुर ने दामाद को बदनाम करने और पुलिस केस में फंसाने के लिए उसके कोचिंग क्लासेज के पंपलेट पर हिंदू धर्म की भावना भड़कने वाली बातों को लिखकर खुद ही वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी रईश शेख का अपने ससुर और पत्नी के साथ अनबन हुआ था। इस वजह से यह शंका थी कि घटना में ससुर शामिल हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर