बडगाम से 15 सितम्बर को रवाना होगी पहली जेपीपी-आरसीएस सेवा
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में रेलवे की ओर से शुरू की जा रही पहली जेपीपी-आरसीएस सेवा को जबरदस्त समर्थन मिला है। यह सेवा 14 सितम्बर को बडगाम से लोड होगी और 15 सितम्बर की सुबह रवाना होगी।
जानकारी के अनुसार इस सेवा की पहली खेप में 8 पार्सल वैन (प्रत्येक 23 टन क्षमता वाले) शामिल होंगे जो पूरी तरह से पंजीकृत फल व्यापारियों, एग्रीगेटर्स, फल उत्पादकों और व्यापारियों द्वारा अग्रिम रूप से बुक कर लिए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से सेब की खेप भेजी जाएगी।
रेलवे की यह अनोखी पहल फल उत्पादकों और व्यापारियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है। इससे घाटी के छोटे, मध्यम और बड़े सभी पैमाने के व्यापारियों और उत्पादकों को बराबरी का अवसर और समान प्रतिस्पर्धा का मंच मिलेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न सिर्फ कश्मीर के सेब व्यापार को नई गति देगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



