झिड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला हुआ शुरू
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
जम्मू,, 13 नवंबर (हि.स.)। जम्मू शहर के करीब 20 किलोमीटर दूर कान्हा चक गांव में बाबा जित्तो के दरबार में झिड़ी मेला में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है जबकि जम्मू में लगने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े झिड़ी मेले की तैयारियां भी प्रषासन द्वारा पूरी कर ली गई है। यह मेला 14 नवंबर से 24 नवंबर तक रहेगा। बाबा जित्तो के मंदिर को बड़े साजो सज्जा से सजाया गया है। जम्मू कष्मीर सहित बाहरी राज्यों से श्रद्धालु इस मेले में जुटते है और बाबा जित्तो व बुआ कोड़ी का आर्शिवाद प्राप्त करते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता