कोरबा : भराव होने पर बांगो बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं
- Admin Admin
- Sep 15, 2025

कोरबा, 15 सितंबर (हि.स.)। कार्यपालन अभियंता बांगो बांध धर्मेन्द्र निखरा ने बताया है कि आज सोमवार दोपहर 3:00 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.00 मीटर एवं जलभराव 90.12फीसदी हो गया है। बांध का जलस्तर एवं जल की आवक यदि लगातार बढ़ती रही अथवा जलभराव 92फीसदी से अधिक होने पर एवं जल की अत्यधिक मात्रा में आवक होने पर मिनीमाता बांगो बांध के जलद्वार (गेट) पुनः खोले जा सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



