पर्यटकों के लिए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के कोटमसर गुफा के द्वार नवंबर में खुलेगा 

जगदलपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कोटमसर गुफा के द्वार अभी भी पर्यटकों के लिए बंद हैं। अक्टूबर महीने में भी गुफा के द्वार पर्यटकों के लिए नहीं खोले जा सके। अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण चट्टानें फिसलन भरी हैं। अगर बारिश नहीं हुई तो नवंबर में गुफा को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

दरअसल हर साल बारिश से पहले 15 जून से गुफा को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है, क्योंकि गुफा में बारिश का पानी भर जाता है। इस बार गुफा के द्वार 1 अक्टूबर को खोलने की योजना बनाई गई थी। लेकिन बारिश नहीं थमी और यही वजह रही कि राष्ट्रीय उद्यान के अफसरों ने 22 अक्टूबर को गुफा को खोलने का निर्णय लिया था। हालांकि इस बीच भी बारिश हो गई। अधिकारियाें ने जब गुफा का निरीक्षण किया तो चट्टानों में फिसलन पाई गई। इस वजह से 22 अक्टूबर को भी पर्यटकों के लिए गुफा के द्वार नहीं खुल पाए। वहीं, कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ चूड़ामणि का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर से पर्यटकों के लिए गुफा खोल दी जाएगी, जिससे लोग कोटमसर गुफा का लुत्फ उठा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर