आम बजट पीएम मोदी के विकसित भारत विजन को देगा मजबूती: प्रकाश पाल

कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2025 देश के समग्र विकास को गति देने वाला और हर वर्ग के हितों को साधने वाला बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बातें शनिवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया आम बजट मध्यम वर्गीय लोगों को राहत देने वाला है। बजट में कर मुक्त आय सीमा को बढ़ाकर सात लाख से बढ़ाकर बारह लाख करना मध्यम वर्ग के नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। इससे वह अपनी आय का अधिक उपयोग अपने परिवार की बेहतरी और निवेश में कर सकेंगे।

दाल और कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए छह वर्षीय कार्यक्रम से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और आयात पर निर्भरता कम होगी। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत सौ जिलों में होगी, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। सब्सिडी वाले कृषि ऋण की सीमा पांच लाख तक बढ़ाने से छोटे और मझोले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। बुनियादी ढांचे और शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा। शहरी क्षेत्रों में भूमि उपयोग और योजना सुधारों के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिससे शहरों का सुनियोजित विकास होगा। जल जीवन मिशन के लिए बजट आवंटन बढ़ाया गया है। जिससे देशभर में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एसडीआई) की सीमा सौ प्रतिशत तक बढ़ाई गई है, जिससे इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा। यह बजट हर वर्ग के हितों को साधने वाला, आर्थिक सुधारों को बढ़ावा देने वाला और विकसित भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी दृष्टिकोण को साकार करने वाला यह बजट भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर