होटल के कमरे में युवती ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/379e86ff8a80f711680f9fb5d4b9560e_1163127343.jpg)
देहरादून, 8 फ़रवरी (हि.स.)। देहरादून जिले के जौलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से हाेटल में अफरा तफरी मच गई।
हाेटल प्रबंधक मनाेज कुमार ने बताया कि युवती ने एक युवक की साथ होटल में रात्रि प्रवास किया और सुबह चेक आउट करने के बाद वापस लौटी और कहा कि कमरे में कुछ सामान छूटा है। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर देखा गया तो युवती फंदे से झूल रही थी।
होटल प्रबंधक ने पुलिस काे इस घटना की सूचना दी और बताया कि गुरुवार की रात्रि होटल के रूम संख्या 107 में प्रशांत कुमार पटेल पुत्र लाल चंद्र सिंह, निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद, 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला व एक युवती रुके थे। शुक्रवार सुबह दोनाें होटल से चैक आउट कर चले गए थे, बाद में युवती वापस और कुछ सामान छूट जाने की बात कह कर कमरे में गई। काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो पुलिस चौकी जौलीग्रांट को जानकारी दी गई।
पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला तो कमरे के अंदर युवती चादर का फंदा बनाकर पंखे से टक रही थी। मृतका के पिता बैंगलूरु में कार्यरत है। पुलिस अन्य परिजनों को मौके पर बुलाने के साथ ही उसके पिता को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेत समेत अन्य साक्ष्य अपने में कब्जे में ले लिए है और अब मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal