चंपावत में पौधरोपण और मतदाता जागरूकता का अनूठा संगम

वृक्षारोपण करते जिलाधिकारी

चंपावत, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन में एक अनूठी पहल देखने को मिली, जहाँ पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का संदेश भी जनमानस तक पहुंचाया गया।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय नर्सिंग कॉलेज कुलेठी में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी नवनीत पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, एसएसबी जवान, डिग्री और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी, एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर स्वीप आइकन शांभवी मुरारी ने सभी उपस्थितजनों को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु स्वतंत्र, निष्पक्ष और जागरूक मतदान की शपथ दिलाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग कॉलेज परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के तहसील परिसरों एवं विभिन्न मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण किया गया। अपराह्न तक कुल 450 से अधिक पौधे लगाए गए, जो जिले की हरितिमा बढ़ाने के साथ नागरिक सहभागिता का भी प्रतीक बना।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर