आलू फसल का जमाव वर्षा में होता है प्रभावित, बालू में बीजों को अंकुरित कर करें रोपित : कुलपति
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
कानपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन एवं खरीफ मक्का फसल व अगेती आलू की उत्पादन और उत्पादकता के बारे में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने जानकारी ली। कुलपति साेमवार काे विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी भ्रमण करने पहुंचे थे।
उन्हाेंने कहा कि अगेती आलू फसल का जमाव वर्षा के कारण प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में किसान भाई बालू में बीजों को अंकुरित करें और उसके बाद उसे रिक्त स्थान पर रोपित करें। जहां आलू का जमाव न हुआ हो तो गैप फिलिंग करना आवश्यक हो जायेगा, जिससे उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हो।
कुलपति ने केंद्र पर चल रहे पाली हाउस में नर्सरी, वर्मी कंपोस्ट, अजोला, मुर्गी पालन आदि इकाइयों का भी अवलोकन किया। उन्हाेंने इनके रखरखाव व तकनीकी प्रसार पर बल दिया। उन्होंने केंद्र के अध्यक्ष तथा वैज्ञानिकों को प्रक्षेत्र के समतलीकरण के लिए निर्देश दिये।
निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने वैज्ञानिकों से कहा की बदलती जलवायु के अनुसार कृषि में नवाचार की आवश्यकता है। इस मौके पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ वी. के. कनौजिया सहित समस्त वैज्ञानिक उपस्थित रहे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



