
पलवल, 13 मई (हि.स.)। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और नौ लोग घायल होने का मामला सामने आया है।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में श्रीनगर गांव का विकास अपनी मौसी के घर नागल जाट गांव जा रहा था। तुमसरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण अस्पताल में विकास की मौत हो गई।
वहीं दूसरी दुर्घटना में कारना गांव के अनिल और उनका परिवार मिलकपुर मोहन बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे। जैंदापुर हनुमान मंदिर चुंगी के पास एक थार गाड़ी ने पहले एक अन्य वाहन को टक्कर मारी।
फिर भागने की कोशिश में उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में अनिल, प्रेमवति, रेनू, सुनिल, सीमा और दो बच्चे हर्ष व ऋतिक घायल हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।
बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात वाहन ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाओं के संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर व घायल ड्राइवर की शिकायत पर दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों के अज्ञात ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग