
जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस आगजनी में गांव बहादुरगढ़ निवासी बलजीत की अढ़ाई एकड़ व गांव सिल्लाखेड़ी निवासी दीपक की एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। शनिवार को किसान बलजीत ने बताया कि उसने गांव बहादुरगढ़ की पंचायत से ठेके पर जमीन ले रखी थी।
तेज हवाओं के चलते बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिस कारण तारों में चिंगारी निकलने लगी और फसल में आग लग गई। आग ने भयंकर रूप ले लिया, क्योंकि तेज हवा चल रही थी। आग को काबू करने के लिए गांव बहादुरगढ़ व सिल्लाखेड़ी के करीब 100 ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और उन्होंने वृक्ष की टहनियां से आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक किसानों ने व बाद में आई बारिश ने आग को बुझा दिया। अगर बारिश नहीं आती तो आगजनी से किसानों का और अधिक नुकसान हो सकता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा