पिकअप चोरी करने वाले गिरोह का सरगना तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई तीन पिकअप के पार्टस, इंजन-चेसिस और बॉडी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सरगना डिमांड पर पिकअप चोरी कर बेचता था। साथ ही वर्कशॉप में पिकअप के पार्ट्स करने के लिए कटिंग हब बना रखा था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम) अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सुनील कुमार सैनी (35) निवासी सुलताना झुंझुनूं हाल सुदामापुरी कॉलोनी हरमाड़ा, लालराम सैनी (35) निवासी पावटा रोड विराट नगर हाल विराट नगर, ओमप्रकाश कुमावत (45) निवासी गांव खोरी शाहपुरा हाल संचालक कुमावत डीजल वर्कशॉप शाहपुरा और संजय जांगिड़ उर्फ संजू जांगिड़ (31) ़ निवासी अजीतगढ जिला़ सीकर हाल श्रीराम वाटिका शाहपुरा हाल संचालक श्री विश्वकर्मा मोटर बॉडी वर्कशॉप शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पिकअप चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इसके साथ ही एक पिकअप सहित उसमें रखी 30 आटा चक्की को भी चोरी करना कबूला। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई 3 पिकअप के पार्ट्स, इंजन, चेसिस, बॉडी बरामद की।

थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि सरगना सुनील कुमार के खिलाफ 29 प्रकरण दर्ज है। विश्वकर्मा एरिया में मजदूरी करने वाला सुनील बचपन से ही चोरी करता आ रहा है। विराटनगर और शाहपुरा के मोटर गैराज मालिकों की डिमांड पर रैकी कर पिकअप चोरी करता और टोल प्लाजा से बचते हुए कच्चे रास्तों से पिकअप को गैराजों में पहुंचकर बेच देता था।

गौरतलब है कि हरमाड़ा इलाके में घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी हो गई। थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी गई पिकअप का पीछा करते हुए पुलिस टीम जाटावली इंडस्ट्रीज एरिया पहुंची। वहां लोकल मुखबिर से सूचना प्राप्त करने पर पिकअप चोरी में सक्रिय चालानशुदा बदमाश सुनील कुमार का पता चलने पर आरोपी सुनील सहित उसके तीन साथियों को पकड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर