सीएसजेएमयू में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सतर्क करने के लिए हुआ मॉक ड्रिल : कुलपति

कानपुर, 07 मई (हि. स.)। छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी , प्राथमिक चिकित्सा उपलब्धता जैसे अभ्यास किए गए। मॉक ड्रिल के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आवश्यक कार्यवाही के लिए एक समिति का गठन किया गया। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने दी।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल आपातकालीन स्थितियों में हमारे छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सतर्क करना है, बल्कि उन्हें यह सिखाना भी है कि किस प्रकार आपदा के समय में संयम रखते हुए सही निर्णय लिया जाए। यह मॉक ड्रिल हमें संभावित खतरों के प्रति सचेत करेगी और हमें उन्हें प्रभावी ढंग से संभालने के लिए सक्षम बनाएगी।

समिति में विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, प्रभारी सम्पत्ति डॉ. प्रवीण भाई पटेल, प्रभारी एनसीसी डॉ. अंकित त्रिवेदी, प्रभारी एनसीसी मयूरी सिंह,ए ई(सिविल) जगदीश प्रसाद शर्मा, जे ई (विद्युत) सतीश चन्द्र मधुकर शामिल है।

विश्वविद्यालय में आयोजित मॉक ड्रिल में विश्वविद्यालय छात्रों, व एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक, कर्मचारियों ने हवाई हमले के दौरान सायरन बजने पर होने वाली गतिविधियों, प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साह से भरे नजर आए और छात्रों ने भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर