जींद में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। गांव धमतान साहिब में विवाहिता ने ससुरालियों की दहेज प्रताडऩा से तंग हाेकर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। गढ़ी थाना पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में कैथल जिले के मटौर गांव निवासी शीशपाल ने बताया कि उसके भाई की मौत के बाद उसके बच्चों की परवरिश उसने ही की थी।

उसकी 26 वर्षीय बेटी राजविंद्र की शादी 2020 में धमतान साहिब निवासी विजय के साथ हुई थी। राजविंद्र की छोटी बहन काजल की शादी विजय के भाई संदीप के साथ हुई थी। राजविंद्र ने बताया कि उसे ससुराल के लोग दहेज के लिए तंग कर रहे थे और दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी। राजविंद्र का पति विजय, देवर संदीप, ससुर भाना राम, सास कमलेश, मामा ससुर गोदू, ननद पे्रमी और नन्ही उसके साथ मारपीट करती थी।

सुबह सवा आठ बजे उसे सूचना मिली कि उसकी भतीजी राजविंद्र की मौत हो गई है। वह धमतान साहिब गांव में पहुंचा तो उसकी बेटी राजविंद्र का शव ऊपर चौबारे में बेड पर पड़ा था। उसके गले पर रस्सी के निशान थे। ससुरालियों ने मिल कर राजविंद्र को फांसी के फंदे पर लटका कर उसकी हत्या की है।

साजिश के तहत उसे फांसी के फंदे पर लटाया गया है। इसलिए पति समेत सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर