खनन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए

The mining department seized one JCB and two dumpers involved in illegal mining


कठुआ, 14 सितंबर । खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) कठुआ विशाल डोगरा ने देर रात रावी दरिया घड़ियाल क्षेत्र में छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग ने एक जेसीबी मशीन और दो डंपर जब्त किए, जो अवैध खनन में लिप्त पाए गए।

जनकारी के अनुसार जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) कठुआ विशाल डोगरा ने अपनी टीम के साथ रावी दरिया घड़ियाल क्षेत्र में छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग ने एक जेसीबी मशीन और दो डंपर जब्त किए जोकि अवैध खनन में लिप्त पाए गए। डीएमओ विशाल डोगरा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि रावी दरिया में किसी भी तरह की अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और खनन विभाग लगातार क्षेत्र की निगरानी करता रहेगा। यदि एैसा करते वाहन पाए जाते हैं, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

---------------

   

सम्बंधित खबर