श्रद्धालुओं से लूट करने वाला आराेपित मुठभेड़ में घायल

मथुरा, 07 मई(हि.स.)। कान्हा की नगरी मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटनाएं करने वाले आराेपित बदमाश काे वृंदावन पुलिस और एसओजी क बीती रात टीम ने मुठभेड़ कर पकड़ा है। गाेली लगने से आराेपित घायल है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ सदर संदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्रद्धालुओं के साथ लूट, चेन स्नैचिंग, छिनैती की वारदात करने वाला आराेपितगौ ग्राम पंचकूला रोड से निकलने वाला है। इस जानकारी पर वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लुटेरे गणेश उर्फ अनेश पुत्र सतीश निवासी सोंसा शाहपुर थाना मंगोर्रा की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम काे देख आराेपित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आराेपित गोली लगने से घायल हो गया।

सीओ ने बताया कि आराेपित बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसे घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पूछताछ में बदमाश ने हाल ही में ई रिक्शा सवार एक महिला श्रद्धालु के साथ पर्स लूट की घटना कर फरार हो गया था। बताया गया कि अभियुक्त के कब्जे से लूट का मोबाइल, 4600 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा, कारतूस दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में छह मुकदमे पंजीकृत हैं। आराेपित बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर