जींद: बदमाशों  की गिरफ्तारी तथा सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिले व्यापारी

जींद, 24 सितंबर (हि.स.)।लोहा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की चौथ मांगे जाने के मामले को लेकर मंगलवार को जिला व्यापार मंडल ने अध्यक्ष महाबीर कंयूटर के नेृतत्व में एसपी सुमित कुमार से मिल कर आरोपितों जल्द गिरफतार करने तथा व्यापारी को सुरक्षा देने की मांग की है। व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों के प्रति बढ़ती घटनाओं पर रोष भी व्यक्त किया है। एसपी ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि आरोपितों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा। जल्द आरोपित पुलिस गिरफत में होंगे।

एसपी से मिलने पहुंचे व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने मंगलवार काे बताया कि व्यापारियों में आपराधियो द्वारा दी जा रही है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लोहा व्यापारी विनोद जिंदल को पहले धमकी देकर फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपये की चौथ मांगी गई। हालांकि पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। जिसके बाद बदमाशों ने चौथ राशि को बढ़ा कर एक करोड़ रुपये मांगना शुरू कर दिया। मुकद्मा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभीतक बदमाशों को नही पकड़ पाई है। चौथ राशि बढ़ती जा रही है। जिससे व्यापारी परिवार दहशत में है। उन्होंने कहा कि पहले भी व्यापारियों के मामले में जितनी भी घटनाएं हुई हैं, पुलिस ने उन पर तुरंत कार्रवाई भी की है और बदमाशों को जेल भेजने का काम किया है। उन्होंने एसपी से मिल कर व्यापारी विनोद जिंदल को पुलिस सुरक्षा देने और पुलिस गश्त को तेज करने की मांग की है ताकि कोई भी अपराधी किसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम न दे सके। एसपी सुमित कुमार ने व्यापारियों को आश्वान दिया की आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीमें लगातार अपना कार्य कर रही हंै। उन्होंने व्यापारी को सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की बात कही। व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि अगर एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नही हुई तो व्यापार मंडल चुनाव से पहले अपना आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगा। इस मौके पर आईडी गोयल, राजकुमार गोयल, श्रीचंद जैन, अनीश बंसल, राकेश सिंघल, प्रवीण जिंदल, श्याम सुंदर गोयल, शुभम आशरी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर