बहुप्रतीक्षित वार्षिक खेल प्रतियोगिता अनंत खेल का जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में बड़े उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ

जम्मू 27 जनवरी (हि.स.)। बहुप्रतीक्षित वार्षिक खेल प्रतियोगिता अनंत खेल-2025 का आज यानि 27 जनवरी को जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में बड़े उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो. संजीव जैन द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

शारीरिक शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ 27 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा। परिसर में खेल भावना का माहौल है जिसमें छात्र क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, कबड्डी, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस आदि सहित कई तरह की स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. संजीव जैन ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और शारीरिक शिक्षा निदेशालय की सावधानीपूर्वक योजना और व्यवस्था के लिए सराहना की।

निदेशक प्रो. वंदना शर्मा ने अनंत खेल के पीछे की दृष्टि और आदर्श वाक्य पर प्रकाश डाला तथा इसके नाम में निहित खेल भावना की शाश्वत भावना पर जोर दिया जिसे छात्र प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया था। उन्होंने सहायक निदेशकों डॉ. आर. सुधाकर, डॉ. नरिंदर कुमार, डॉ. जय भवानी और डॉ. किरण सहित शारीरिक शिक्षा निदेशालय को उनके समन्वित प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में संकाय सदस्यों, रजिस्ट्रार, इंजीनियरिंग अनुभाग, एनसीसी और छात्रों के सहयोग को भी स्वीकार किया।

   

सम्बंधित खबर