नवागत जिलाधिकारी संजय चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस में की जनसुनवाई
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

अमेठी, 19 अप्रैल (हि.स.)। नवागत जिलाधिकारी संजय चौहान ने शनिवार की सुबह जिला कोषागार गौरीगंज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद जनपद मुख्यालय गौरीगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में बैठकर जनसुनवाई करते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
नवागत जिलाधिकारी 2014 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी हैं। इससे पूर्व नगर आयुक्त सहारनपुर एवं स्मार्ट सिटी सहारनपुर के सीईओ के पद पर कार्यरत थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत किसी भी कीमत पर लम्बित न रखी जाए। शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना और सम्बंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज गौरीगंज तहसील में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई। नवागत जिलाधिकारी संजय चौहान ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से लेकर 12 बजे तक जन समस्याओं को सुने और उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी