मुंबई, 03 जनवरी (हि.स.) मुंबई में 700 स्क्वायर फीट के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स ऑफ करने का वादा करने वाले शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे और मनसे नेता अमित ठाकरे पर सांस्कृतिक मंत्री व भाजपा नेता आशीष शेलार ने खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह हमारी चुराई हुई मांग है। अगर वे हमारी मांगें चुराकर कोई वादा करते हैं, तो यह नए ठाकरे का अपचनामा हो जाएगा।
शेलार ने कहा कि जब बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी में 500 स्क्वेयर फीट के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था, तो उस समय के बीजेपी के नगरसेवक ने ज़ोर दिया था कि 500 स्क्वेयर फीट के बजाय 700 स्क्वेयर फीट के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाए। उस समय के बीएमसी आयुक्त इस पर सहमत हो गए थे। लेकिन सत्ताधारी यूबीटी सेना ने 500 स्क्वेयर फीट का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया।
शेलार ने कहा कि जब हमें यूबीटी सेना के मुंबईकरों के साथ खेले गए झूठ का एहसास हुआ, तो मैंने तुरंत यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और बीएमसी से 700 से 750 स्क्वेयर फीट के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का प्रस्ताव लाने की मांग की। 7 मार्च 2018 को मैंने उस समय की सरकार से यह मांग की थी.अब नए ठाकरे मुंबईकरों को यह इंप्रेशन दे रहे हैं कि वह कुछ नया करने जा रहे हैं. अगर वे हमारी मांगें चुराकर कोई वादा करते हैं, तो यह *अपचनामा* हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



