कुलगाम जिले के अखल देवसर में सुरक्षाबलों का अभियान चौथे दिन भी जारी

कुलगाम, 4 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान चौथे दिन भी जारी है। अब तक इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है और दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

चिनार कोर ने बताया कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है।

एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि ऑपरेशन अखल, कुलगाम में रात भर रुक-रुक कर और भीषण गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। अभियान जारी है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर