जेडपीएस में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन दीक्षांत समारोह में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
- Admin Admin
- Dec 11, 2025

अररिया 11 दिसम्बर(हि.स.)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में छह दिनों से चला आ रहा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को दीक्षांत समारोह में स्काउट गाइड ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।छह दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का आयोजन जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सह बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड अररिया के उपसभापति कविता खान एवं विद्यालय निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा झंडा फहराकर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सहयोगी के रूप में राज्य पुरस्कार से सम्मानित दीपक कुमार ठाकुर, मिथलेश कुमार एवं राहुल कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट गाइड को शपथ ग्रहण करवा कर विश्व स्तरीय संगठन का सदस्य बनाते हुए स्कार्फ और वगल प्रदान कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात शारीरिक प्रदर्शन पिरामिड एवं मार्च पास्ट के साथ झंडे को सलामी दी गई। स्काउट गाइड को पिरामिड, टेंट पिचिंग, कुकिंग, खेल आदि में उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले को मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किया गया।
मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत शारीरिक प्रदर्शन, पिरामिड, कुकिंग, टेंट पिचिंग, सांकेतिक चिन्ह, ट्रैकिंग, मार्च पास्ट एवं प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान के विषय वस्तु के बारे में बताया गया। शिविर में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के उज्जवल तरफदार, राजू झा, बिपिन कुमार, आशीष रंजन, गणेश ठाकुर, विनोद कुमार, इरफान अली, पायल लड्डा, पिंकी धर , ऋचा झा, विवेक कुमार, विकास कुमार, रवि साह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



