जींद :एसोसिएसन की मांग खाेले जाएं स्कूल, पढ़ाई हाे रही बाधित

जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। अलेवा ब्लॉक फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएसन संघ द्वारा स्कूल खोलने के लिए बुधवार को एसोसिएसन के जिला प्रधान त्रिलोक भारद्वाज के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी अलेवा विनय जिंदल को डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। डीसी के नाम सौंपे ज्ञापन में प्राईवेट स्कूल एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण में एक्यूआइ की मात्रा ज्यादा बता कर 19 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अवकाश के आदेश जारी किए गए थे।

वर्तमान में मौसम साफ होने व विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित होने से बचाव के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए। स्कूल संचालकों ने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा स्कूल खोलने के लिए संचालकों पर दबाव दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से सटे करनाल व कैथल जिले के सभी गांवों के नीजि स्कूल खुले हुए है। अभिभावक संचालकों पर स्कूल खुलवाने के लिए आए दिन शिकायत करने के साथ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला दे रहे है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालकों द्वारा दिया ज्ञापन डीसी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेश कौशिक, कुलदीप दलाल, मनफूल ढांडा, कृष्ण ढांडा, सतीश, राजबीर बिढान, सोमनाथ, संजय राविश, सुखबीर, परमेंद्र आर्य आदि नीजि स्कूल संचालक उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर