हिसार : चुराए गए मोबाइल से फ्रॉड करने वाला धरा 

हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। हांसी साइबर थाना पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल का प्रयोग करके 85 से अधिक का फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नारनौंद के वार्ड नंबर-6 निवासी अनुराग के रुप में हुई है।

थाना साइबर क्राइम में तैनात एएसआई रामबिलास ने सोमवार को बताया कि कुछ दिन पहले राजथल निवासी अंकित ने साइबर थाना में शिकायत दी थी कि उसने 29 जुलाई की रात्रि को राजथल नहर पुल के पास कांवड़ियों के लिए लंगर लगा रखा था। लंगर वाली रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल को चोरी करके ले गया। इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने उसके चोरी किए गए मोबाइल नंबर का प्रयोग करके उसके बैंक खातों से फ्रॉड करके कुल 85 हजार 800 रूपये निकाल लिए। इसी माामले में छानबीन करते हुए साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने नारनौंद के वार्ड 6 निवासी अनुराग को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर