हिसार : एचएयू में अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
प्रशिक्षण न केवल उनके शैक्षिक कौशल को निखारने बल्कि आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक : प्रो. ढींगड़ा
हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन पर समग्र प्रशिक्षण-मूलभूत से कैरियर अवसरों और उद्यमिता सफलता तक शीर्षक पर अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों (स्नातक-स्नातकोत्तर) के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) डॉ. अतुल ढींगड़ा मुख्य अतिथि रहे।
डॉ. अतुल ढींगड़ा ने मंगलवार काे अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए प्रशिक्षण न केवल उनके शैक्षिक कौशल को निखारने बल्कि आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक हैं। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बीज गुणवत्ता, संरक्षण तकनीक और बीज उत्पादन की आधुनिक विधियों पर व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। बीज विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने एवं क्षमता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को लाभप्रद जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र मोर, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. अक्षय भुकर, सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. सुबोध अग्रवाल, डॉ. स्वाति मेहरा, डॉ. पुनीत राज एमएस और डॉ. देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर