कोलकाता, 03 दिसंबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता के कस्बा में पार्षद पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित लक्ष्मण शर्मा को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे हिरासत में लेकर कोलकाता लाया गया है।
इस संबंध में कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा के जासूसों ने सोमवार को बिहार के वैशाली इलाके में लक्षण शर्मा उर्फ छोटू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मंगलवार उसे कोलकाता की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को कस्बा के वार्ड नंबर 108 के तृणमूल पार्षद सुशांत घोष पर उस वक्त फायरिंग की गई जब वे अपने घर के सामने बैठे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मारकर भागने की कोशिश की लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
कोलकाता पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और मुख्य सरगना अफरोज खान समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। अब स्कूटर चालक लक्ष्मण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह अब तक इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा