सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवता पर गलत टिप्पणी को लेकर नाराजगी, थाने पर पहुंचे युवक

बलरामपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवता वा गोवंश को लेकर गलत टिप्पणी किए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। जनपद के तुलसीपुर में हिंदू नेता दिलीप गुप्ता के अगुवाई में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग को लेकर नामजद तहरीर दी है।

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी अखिलेश कश्यप ने तहरीर देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके फेसबुक वाल पर देवी-देवता वा गौवंश को लेकर जरवा के रनियापुर निवासी एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। मामले को लेकर भाजपा नेता दिलीप गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह से टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत किया जा रहा है, कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर