पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों को हराकर फिर जीती विजेता ट्रॉफी, डीआईजी रहे मैन ऑफ द मैच
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
मथुरा, 12 जनवरी(हि.स.)। ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुलिस प्रशासन पत्रकार एकादश के मध्य आयोजित मैत्री मैच में रविवार दोपहर प्रशासन ने पत्रकारों को हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की।
इस मैच में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं पत्रकार एकादश के कप्तान डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं पुलिस प्रशासन के कप्तान डीआईजी शैलेश कुमार पांडे के मध्य टॉस उछाला गया जैसे डीआईजी श्री पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। 15 ओवर के मैत्री मैच में पुलिस प्रशासन ने पहली पारी में खेलते हुए पत्रकार एकादश को 194 रन का बड़ा स्कोर टारगेट दिया। पत्रकार एकादश ने दूसरी पाली में मुकाबला करते हुए 77 रन पर ओवर ऑल हो गई।
रविवार को ब्रज प्रेस क्लव द्वारा आयोजित पत्रकार एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच हुए सदभावना मैच में पुलिस प्रशासन ने शानदार जीत हासिल की। पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और शैलेन्द्र कुमार होमगार्ड कमाडेंट ने खेल की शुरुआत करते एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 77 रन और शैलेन्द्र कुमार 20 रन जोड़ते हुए 194 रन का लक्ष्य पत्रकार एकादश को दिया। पत्रकार की ओर से अमित मुदगल, मदन गोपाल शर्मा ने शानदार पारी की शुरुआत करते हुए 26 रन की भागीदारी निभाई। अमित मुदगल के आउट होने पर पत्रकार एकादश की टीम बिखर गई। वीर नारायण शर्मा ने 7 गेद खेलते हुए 16 रन टीम के खाते में जोड़े, पवन आनंद ने एक छक्का देकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आउट हो गए. दिलीप चतुर्वेदी ने दो चौके लगाकर 9 रन बनाए। निर्धारित 15 ओवर पूरे होने के चलते पुलिस एकादश की टीम ने 117 रन से जीत हासिल की।
पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पत्रकार एकादश के कप्तान डा.कमल कांत उपमंन्यु एडवोकेट की टीम को फील्डिंग के लिए मौका दिया। डा. कमल कांत उपमंन्यु अमर नाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य अरुण वाजपैई ग्राउंड पर पहुंचे सभी अधिकारी एवं समाजसेवी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उत्तरीय उढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं तहसीलदार महावन सुनील कुमार को सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज के खिताब से नावाजा गया। पत्रकार एकादश के खिलाडी पवन आंनद को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का खि़ताब दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार