महिला की हत्या में फरार आराेपित पति गिरफ्तार 

जालौन, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में बीते शनिवार को नहर की झाड़ियों में मृत मिली महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला के आरोपी भाइयों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने बताया कि 13 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में नहर की झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतक महिला की पहचान जालौन के मोहल्ला नारो भास्कर निवासी अमित की पत्नी के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी भाइयों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी पति अमित को पुलिस ने बुधवार को चुंगी नंबर चार से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर