सोनीपत: सुंदर सांवरी में तालाब को पार्क के रूप में किया जाएगा विकसित

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। यहां सुंदर सांवरी क्षेत्र के तालाब को एक सुंदर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा,

जिसमें एक छोटा तालाब इसकी पहचान के रूप में बनाया जाएगा। नगर निगम के मेयर राजीव जैन

ने क्षेत्र का गुरुवार को दौरा करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पार्षद

हरि सैनी के साथ निरीक्षण के दौरान मेयर ने 68 लाख रुपये की लागत से चल रहे तालाब खुदाई

कार्य का जायजा लिया। उन्होंने लम्बे और चौड़े तालाब की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए

निर्देश दिया कि इसके बजाय तालाब के पास पगडंडी और पार्क विकसित किया जाए। इसके साथ

ही पार्क की चारदीवारी और शौचालय का पुनर्निर्माण करवाने के भी आदेश दिए गए।

कार्यकारी

अभियंता विनय गोयल और उपमंडल अभियंता देवेंद्र खासा ने जानकारी दी कि इससे पहले सुंदर

सांवरी में तीन सामुदायिक भवन और पानी के वॉटर वर्क्स का निर्माण किया जा चुका है।

अब तालाब और पार्क का निर्माण होने से क्षेत्र की स्थिति में व्यापक सुधार होगा।

मेयर

राजीव जैन ने सेक्टर 15 मार्केट का भी दौरा किया और दुकानदारों की जलभराव और पार्किंग

संबंधी शिकायतें सुनीं। उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर निर्देश दिया कि जल निकासी लाइन

को पार्किंग स्थल के बीच में डालने के बजाय बाहर डाला जाए, ताकि भविष्य में कोई समस्या

न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर