
अमेठी, 2 मार्च (हि.स.)। रविवार को यज्ञ स्थल देव यज्ञ नगर दुर्गापुर रोड अमेठी पर गायत्री परिवार की उप जोन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ व रायबरेली के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस बैठक में 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में अमेठी में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों की चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ० आर०पी० सिंह के द्वारा देव पूजन के साथ हुई। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लघु अश्वमेध की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह कार्यक्रम एक मिसाल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव ने कहा था कि यज्ञ उत्पादक होने चाहिए। इस यज्ञ के क्रम में हमें गाँव-गाँव, घर-घर गुरुदेव के विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता है। अमेठी के लिए ये सौभाग्य के साथ साथ एक बड़ा अवसर भी है। मिशन के प्रत्येक कार्यकर्ता को नियमित समयदान करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपनी टोली बनाकर प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालें। समयदान ही युग धर्म है, कहीं इससे हम चूक न जायें। लघु अश्वमेध यज्ञ के प्रयाज के क्रम में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी ब्लॉक समन्वयकों ने अपने -अपने क्षेत्रों में चलाये जा रहे मेरा गाँव देव गाँव अभियान, मेरी माटी मेरा कुण्ड, मेरा परिवार देव परिवार, व्यसन मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, दीपयज्ञ, यज्ञ, व्यसन मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, मण्डल गठन, धर्म घट स्थापना की प्रगति से अवगत कराया।
आज की बैठक में पूर्व में गठित समितियों की समीक्षा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा हुई तथा नये कार्यकर्ताओं को समितियों से जोड़ते हुए जिम्मेदारी दी गई ।
युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने अपने संबोधन में बताया कि प्रातःकाल बड़ी संख्या में स्थानीय लोग श्रम दान कर रहे हैं, दिन के समय भी गाँव-गाँव से आकर लोग श्रमदान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से जुड़कर लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
कार्यक्रम को गायत्री परिवार सुलतानपुर के राकेश प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह ने भी संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी