यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती निजी बस में लगी आग, यात्रियाें ने कूदकर बचाई जान
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

हाथरस, 6 जून (हि.स.)। हाथरस कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस में बीती रात गुरुवार का आग लग गई। आग देख चालक
ने बस राेक दी। आग की पूरी तरह से चपेट में आने से पूर्व यात्रियाें ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने शुक्रवार काे बताया कि एक डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार के अरनिया जा रही थी। बस के यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय बीती रात करीब 9:30 बजे गांव मिढावली के पास अचानक आग लग गई। आग देख चालक ने बस हाइवे में राेकते हुए कूद गया
और यात्रियाें काे बहार निकालने के लिए शाेर मचाने लगा। आग की लपटें बस में बढ़ने से पूर्व यात्रियाें ने शीशे ताेड़कर में बहार कूद कर अपनी
जान बचाई। इस बीच आग की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। फायर स्टेशन कर्मियाें ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीओ ने बताया कि बस में लगी आग हादसे में किसी यात्री को जनहानि नहीं हुई है। हालांकि बस पूरी तरह से जल गई है। घटना के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय तक यातायात बाधित हुआ था। रात में ही क्रेन की मदद से आग से जली बस काे हटवाते हुए यातायात सुचारू करा दिया
गया था।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना