गैरमजरूआ और अधिगृहित भूमि चिन्हित कर दूर होगी उरबा और भालू मौजा की समस्या : डीसी

दुलमी अंचल के इस दो मौजा की नहीं है पंजी 2, नहीं होता ऑनलाइन रसीद निर्गत

रामगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के डुलमी प्रखंड अंतर्गत उरबा और भालू पंचायत की समस्या दूर करने के लिए डीसी चंदन कुमार ने पहल की है। इन दोनों मौज में पंजी-2 नहीं होने के कारण ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी समस्या हो रही है।

डीसी ने कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर ग्राम सभा कर गैरमजरूआ और अधिगृहित भूमि का सत्यापन किया जाए। सभी भूमि को चिन्हित कर इन दोनों मौजा की समस्या दूर हो सकती है। गुरुवार को डीसी चंदन कुमार ने जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं कटने एवं पंजी-2 के सत्यापन को लेकर विशेष बैठक की। डीसी ने अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति कुजूर, अंचल अधिकारी दुलमी एवं ग्रामीणों के साथ उरबा एवं भालू मौजा में जमीन रसीद कटने व पंजी 2 के सत्यापन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की।

रिकॉर्ड रूम से सभी जमीन का करें सत्यापन

समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त के द्वारा अंचल स्तर पर समिति गठित कर संबंधित मौजा में गैर मजरूआ भूमि एवं अधिग्रहित भूमि का संबंधित रिकॉर्ड रूम से सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा करने, भूमि का भौतिक सत्यापन सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर