पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव संविधान के खिलाफ है- सुनील सेठी
- Neha Gupta
- Feb 17, 2025


श्रीनगर, 17 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए की बहाली पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव संविधान के खिलाफ है।
भाजपा प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है क्योंकि संसद द्वारा लिए गए निर्णयों को विधानसभा में फिर से नहीं खोला जा सकता है। यह उल्लेख करना उचित है कि लोन ने विधानसभा सचिवालय में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है जिसमें अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने की निंदा की गई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की 5 अगस्त से पहले की संवैधानिक स्थिति को बहाल करने की भी मांग की है।