कटरा में जिलायुक्त के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन

जम्मू,, 25 नवंबर (हि.स.)। कटरा में हुए हंगामें के बाद प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे जिलायुक्त रियासी विशेष पाल महाजन के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खतम कर दिया है हालांकि दुकानदारों का कहना है कि जब तक हमें लिखित तौर पर नहीं मिल जाएगा तब तक दुकानें बंद रहेगी। जबकि उनका यह भी कहना है शाम को दुकानदारों की समिति अपना फैसला भी सुनाएंगी कि दुकानें बंद रखनी है या फिर उन्हें यात्रियों के लिए उन्हें खोल दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर