विजयपुर में एबीवीपी का 60वां प्रांत सम्मेलन संपन्न हुआ
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जम्मू, 1 जनवरी (हि.स.)। विजयपुर में एबीवीपी का 60वां प्रांत सम्मेलन संपन्न हुआ। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा शिक्षा की स्थिति को सुधारने और विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत विषय पर प्रस्ताव पारित किए गए। इस दाैरान 575 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 60वां प्रांत सम्मेलन 27, 28, 29 और 30 दिसंबर को महावीर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें 575 छात्र-छात्राएं और 25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। एबीवीपी के 60वें प्रांतीय अधिवेशन में जम्मू के ही नहीं बल्कि कश्मीर और लद्दाख के युवाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सीईवीए एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल उपाध्याय और महावीर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक गौरव अबरोल ने किया। प्रदर्शनी में एबीवीपी द्वारा पिछले समय में किए गए कार्यों को दर्शाया गया।
उद्घाटन सत्र से पहले एबीवीपी जम्मू-कश्मीर की पूर्व प्रांत मंत्री अक्षी बिलोरिया ने एबीवीपी द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों, गतिविधियों और आंदोलनों की जानकारी सभी के सामने रखी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 60वें प्रांतीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा और नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री सनक श्रीवत्स को चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश ने कार्यभार सौंपा। उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि रोमालो राम, विशिष्ट अतिथि देवयानी सिंह और आदित्य टिक्यार की मौजूदगी में हुआ। युवा मंच विजन 2047 पर चर्चा हुई जिसमें बताया गया कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले भारत का विकास कैसे किया जा सकता है और इसमें युवाओं का क्या योगदान होगा। जम्मू-कश्मीर के वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य और विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत पर व्यापक चर्चा हुई। युवा मंच ने युवाओं के विचारों को महत्व दिया और उनके प्रस्तावों को भी सम्मेलन में शामिल किया गया। पंच परिवर्तन पर चर्चा करते हुए युवाओं को उन्हें अपनाने और पंच परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। सम्मेलन के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर की 2024-2025 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। एबीवीपी के इस 60वें प्रदेश अधिवेशन में सीरू एवं नगर खेल कुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। आगामी कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें 12 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तथा शिक्षा, सामाजिक मुद्दों एवं अन्य मुद्दों पर व्यापक आंदोलन चलाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता