हिसार : कुंभ मेले में स्थापित किया जाएगा 52 फिट का महामृत्युंजय यंत्र : सहजानंद सरस्वती
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे महाकुंभ के लिए सिद्ध महामृत्युंजय यंत्र का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस पोस्टर को श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ के पीठाधीश्वर अमृतानंद देवतीर्थ को हिसार के मैयड़ स्थित सिद्ध महामृत्युंजय अन्तर्राष्ट्रीय योग एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक स्वामी सहजानंद ने शुक्रवार को भेंट किया।
कुंभ मेले में इस बार संतों ने पर्यावरण बचाने की मुहिम चलाई है। मेले में सिद्ध महामृत्युंजय अंतरराष्ट्रीय योग एवं ज्योतिष संस्थान महत्ती भूमिका निभाने जा रहा है। संस्थान कुंभ मेला परिसर में 10 किलोमीटर दूर से देखा जा सकने वाला 52 बाई 52 फीट लंबा व चौड़ा महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य सनातनी परम्परा के बारे में लोगों को जागरूक करना है। मेले में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से आगाह करते हुए 50000 कपड़ों के थैलों का वितरण किया जाएगा, ताकि मेले में आने वाले लोग मां गंगा को भी सिंगल यूज प्लास्टिक से दूषित नहीं करें तथा यहां से जाकर अपने आसपास के क्षेत्र में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित हों। संस्थान की एक अन्य शाखा मिशन ग्रीन फाउंडेशन करीब 8 सालों से वे पर्यावरण युक्त और पॉलिथिन मुक्त धरा के संकल्प के साथ नई पीढ़ी को प्रदूषण के विष से बचाने के लिए पिछले 24 वर्षों से सक्रिय हैं। अमृतानंद देवतीर्थ ने कहा कि धरा को हरा-भरा रखने और नई पीढी को स्वच्छ पर्यावरण देने के संकल्प के साथ जुड़ने पर उन्हें गर्व है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर